Gopalganj News : तेज रफ्तार ट्रेन के सामने आया युवक, हाथ देकर रोकने के दौरान चपेट में आने से मौत

गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के कवलाचक रेलवे ढाला के पास सोमवार सुबह करीब आठ बजे एक अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट में आने से तब मौत हो गयी, जब

By GURUDUTT NATH | August 4, 2025 9:47 PM
an image

गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के कवलाचक रेलवे ढाला के पास सोमवार सुबह करीब आठ बजे एक अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट में आने से तब मौत हो गयी, जब उसने तेज रफ्तार आ रही साबरमती ट्रेन के आगे आकर हाथ से रोकने की कोशिश की.

मृत युवक की नहीं हो सकी पहचान

हादसे की जानकारी मिलते ही कुचायकोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है, जिससे पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. शव की पहचान के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन किसी ने युवक को पहचाना नहीं. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे दुर्घटना मान रही है, हालांकि अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है.

पुलिस ने आसपास के थानों को भेजी सूचना

पुलिस ने आसपास के थानों को सूचना भेज दी है और गुमशुदगी की रिपोर्टों से मिलान कर पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है. शव की शिनाख्त होते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version