Uttarkashi Video: सोशल मीडिया पर धराली बादल फटने के कई खौफनाक वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नदी में ऊपर से भारी मात्रा में तेजी से पानी और मलबा आया और देखते ही देखते मकान और होटल उसकी चपेट में आ गए.
बदहवास भागते दिखे लोग, देखते-देखते बाढ़ ने सबको चपेट में ले लिया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है, खीर गंगा नदी में तेजी से सैलाब आता है और कई घरों को चपेट में ले लेता है. वीडियो में कई लोगों को होटलों से निकलकर बदहवास भागते देखा जा सकता है. लेकिन सैलाब की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने घरों के साथ पर्यटकों और स्थानीय लोगों को चपेट में ले लिया.
🙏😭Let hill stations be. Let ecologically sensitive places be. Don't kill them under the garb of tourism. Don't be greedy. There are 100s of places like this precariously placed waiting for disaster. Let it be. Undo all the damage NOW 😭🙏#Uttarakhand #uttarkashicloudburst pic.twitter.com/EwNA0i4h43
— Saikiran Kannan | 赛基兰坎南 (@saikirankannan) August 5, 2025
25 सेकंड का खौफनाक वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 25 सेकंड का खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोगों को चिल्लाते सुना जा सकता है. जो अपने लोगों को भागने की सलाह दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि 25 सेकंड में ही बाढ़ ने सैकड़ों घरों को अपनी चपेट में ले लेता है. कुछ ही सेकंड में घरों की जगह मलबे जमा दिखते हैं. वीडियो देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Cloud Burst Video: ‘भागो रे…’ उत्तरकाशी में बादल फटने का खौफनाक वीडियो सामने आया, देखें तबाही का मंजर
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Cloud Burst Video: उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही, महिलाओं की चीखों ने बयां किया भयावह मंजर