Indian Railways News: झारखंड और बिहार के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. खासकर रांची से भभुआ रोड जाने वाले लोगों के लिए. भारतीय रेलवे ने रांची से भभुआ रोड के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. रांची और भभुआ रोड के बीच पड़ने वाले स्टेशनों के यात्रियों को भी इस ट्रेन का लाभ मिलेगा. झारखंड से बिहार जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए रांची-भभुआ रोड के बीच वन वे (एकतरफा) स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
15 जुलाई को रात के 9:50 बजे रांची से खुलेगी ट्रेन
ट्रेन संख्या 08140 रांची-भभुआ रोड वन वे (एक तरफा) स्पेशल ट्रेन दिनांक 15 जुलाई 2025 को झारखंड की राजधानी रांची से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन केवल एक ट्रिप चलेगी.
रांची-भभुआ रोड वन वे ट्रेन का टाइम-टेबल और रूट
रांची-भभुआ रोड वन वे स्पेशल ट्रेन का रांची से प्रस्थान 21:50 बजे होगा. ट्रेन 23:03 बजे मूरी पहुंचेगी. यहां ट्रेन का प्रस्थान 23:05 बजे होगा. ट्रेन का बोकारो स्टील सिटी आगमन 00:30 बजे होगा और यहां से यह 00:35 बजे प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का गोमो स्टेशन पर आगमन 01:30 बजे और यहां से प्रस्थान 01:35 बजे होगा. ट्रेन02:50 बजे कोडरमा पहुंचेगी और वहां से 02:52 प्रस्थान कर जायेगी. ट्रेन का गया आगमन 04:10 बजे होगा और यहां से प्रस्थान 04:20 बजे. ट्रेन 06:00 बजे सासाराम पहुंचेगी. यहां से 06:02 बजे प्रस्थान करेगी और 07:30 बजे भभुआ रोड स्टेशन पहुंचा देगी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
16 कोच के साथ चलेगी स्पेशल ट्रेन
इस स्पेशल ट्रेन में एसएलआर के 2 कोच, सामान्य श्रेणी के 7 कोच और द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 7 कोच समेत कुल 16 कोच होंगे.