Puneet Poddar Interview: झारखंड बड़ा अजीब है. इस राज्य के बाहर के लोगों से जब बिजनेस की बात की जाती है, तब वे यहां बिजनेस नहीं करने की सलाह देते हैं. किसी दूसरे स्थान पर बिजनेस करने की बात करते हैं. वे कहते हैं कि झारखंड के लोगों का पॉकेट साइज ठीक नहीं है. कंज्यूमर का बाइंग बिहेवियर ठीक नहीं है. इसलिए, यहां पर बिजनेस नहीं करना चाहिए. लेकिन कंज्यूमर के गड़बड़ बाइंग बिहेवियर वाले राज्य झारखंड की राजधानी में पिछले पांच पीढ़ियों से एक उद्यमी परिवार सहजता के साथ बिजनेस करता आ रहा है. उस परिवार को बिजनेस करने में कहीं कोई दिक्कत नहीं हुई. एक कपड़े के कारोबार से ऑटोमोबाइल तक का बिजनेस खड़ा किया है और हर बिजनेस में सफलता हासिल की. इस परिवार का नाम पोद्दार परिवार है और हमने इसी परिवार पोद्दार के मुखिया पुनीत कुमार पोद्दार से लंबी बातचीत की.
पुनीत कुमार पोद्दार या पोद्दार परिवार को रांची का बच्चा-बच्चा जानता है. पुनीत कुमार पोद्दार से जब हमने बात की, तब उन्होंने हमें बताया कि 1910 के आसपास उनका परिवार गुमला कैसे आया और कपड़े के कारोबार की शुरुआत की. 1945 के आसपास पुनीत कुमार पोद्दार के दादा रांची आए और यहां भी उन्होंने कपड़े का व्यापार शुरू किया. आइए, इस पॉडकास्ट के जरिए जानते हैं कि झारखंड में बिजनेस के बारे में पुनीत कुमार पोद्दार ने क्या-क्या कही.
इसे भी पढ़ें: Mutual Fund: लम्पसम या एसआईपी आपके लिए दोनों हो सकते हैं फायदेमंद, 15.06% तक मिलेगा रिटर्न
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.