23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sawan Somvari 2025: सावन की पहली सोमवारी आज, पहाड़ी मंदिर में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

Sawan Somvari 2025: आज सावन की पहली सोमवारी पर देशभर के शिवालयों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है. खासकर पहाड़ी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. भोलेनाथ के जयकारों से गूंजते मंदिरों में जलाभिषेक और रुद्राभिषेक का विशेष महत्व रहेगा.

Sawan Somvari 2025: सावन मास की पहली सोमवारी आज है. रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी बाबा मंदिर समेत सभी प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ने लगा है है. भक्त अलसुबह से ही भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में कतारबद्ध हो गए हैं. भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पहाड़ी मंदिर में सोमवार की सुबह सरकारी पूज अर्चना के बाद अरघा लगाया गया. श्रद्धालुओं को आसानी से जलाभिषेक का अवसर मिलेगा.

मंदिरों को फूलों और रंगीन लाइटिंग से सजाया गया

यह अरघा मुख्य मंदिर, विश्वनाथ मंदिर और महाकाल मंदिर में भी लगाया जायेगा और भीड़ को देखते हुए दिन में हटाया जायेगा पहली सोमवारी को लेकर राजधानी के प्रमुख मंदिरों में भी विशेष सजावट की गयी है. मंदिरों को फूलों, रंग-बिरंग झालरों और लाइटिंग से सजाया गया है. जल, प्रसाद, बेल पत्र आदि की समुचित व्यवस्था की गयी है ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. शाम को सभी मंदिरों में विशेष श्रृंगार किया जायेगा और आरती के साथ प्रसाद वितरण होगा.

पहली सावन सोमवारी आज, जानें शिव भक्तों के लिए पूजन का श्रेष्ठ समय

मंदिर परिसर भक्तिगीतों से हुआ संगीतमय

श्रावण मास के तीसरे दिन रांची स्थित पहाड़ी बाबा मंदिर परिसर में महाकाल मंदिर में भव्य आयोजन का दृश्य देखने को मिला. भोले की फौज की ओर से बाबा भोलेनाथ का उज्जैन के महाकाल स्वरूप में विशेष श्रृंगार किया गया. मंदिर परिसर ‘भोले तेरे चरणों की धूल जो मिल जाये…’, ‘मैं निकला गड्डी लेके…’, ‘चांद सा सजाया दरबार तेरा…’ जैसे भक्तिगीतों से गूंज उठा. उज्जैन की तर्ज पर विशेष आरती की गयी, जिसमें सैकड़ों ब्रद्धालुओं ने सहभागिता की.

आरती के बाद उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार शर्मा, जितेंद्र प्रसाद, सौरभ चौधरी, राजेश गाड़ोदिया ने प्रमुख भूमिका निभाई. बाबा का श्रृंगार रौनक सिंह, पीयूष, रितेश, अभय, अंकित, आशुतोष, विकास यादव, हिमांशु द्वारा किया गया. वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार और कृष्ण कन्हैया सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति भोले की फौज की ओर से आभार व्यक्त किया गया, विवेक सिंह, राजेश यादव, पंकज शर्मा, जितेंद्र प्रसाद, राजकुमार शर्मा, कृष्णा केशव, अभिषेक यादव, राजेश अग्रवाल और पंकज शर्मा ने भावपूर्ण भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel