23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: 47 सेकेंड में बह गया पूरा गांव, देखें दर्दनाक वीडियो

Video: भारी बारिश के बाद आई बाढ़ ने कई गांवों में तबाही मचाई है. दर्जनों घर ढह गए, सड़कें बंद हो गईं और लोग लापता हैं. बचाव कार्य जारी है. मौसम विभाग ने और बारिश की चेतावनी जारी की है.

Video: चीन के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में स्थित सिचुआन प्रांत में भारी बारिश के बाद आई भीषण बाढ़ और मडफ्लो (कीचड़युक्त भूस्खलन) ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है. बीते शुक्रवार और शनिवार को मूसलधार बारिश के कारण अचानक बहकर आया मलबा और कीचड़ गांवों में घुस गया, जिससे कई घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए. खास तौर पर याएन और मेइशान शहरों में स्थिति अत्यंत भयावह है. सरकारी मीडिया के मुताबिक, एक पूरा गांव मडफ्लो की चपेट में आ गया है, जहां दर्जनों घर ढह चुके हैं और कई लोग लापता हैं.

प्रभावित इलाकों से सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. कई इलाकों में सड़कें कीचड़ और मलबे से पूरी तरह बंद हो चुकी हैं, जिससे राहत और बचाव कार्यों में भी बाधा आ रही है. कुछ पुल बह गए हैं और कई जगह संचार व्यवस्था पूरी तरह ठप है. बिजली और पानी की सप्लाई ठप हो गई है, जिससे स्थानीय लोग और ज्यादा परेशान हैं.

इसे भी पढ़ें: 6,7, 8,9,10,11,12 जुलाई को भयंकर बारिश, इन 10 राज्यों में हाई अलर्ट

इसे भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान में ज्यादा ‘गंदा’ देश कौन? मात्र 1 मिनट के वीडियो में जानें सच्चाई

सरकारी एजेंसियों ने युद्धस्तर पर राहत कार्य शुरू कर दिए हैं. सैकड़ों बचावकर्मी और खोजी दल मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटे हैं. खोजी कुत्तों और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है. चीन के मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ दिनों तक भारी बारिश की आशंका बनी हुई है, जिससे बाढ़ और मडफ्लो की स्थिति और खराब हो सकती है. विशेषज्ञों का मानना है कि जलवायु परिवर्तन और बेतरतीब निर्माण कार्यों ने इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को कमजोर कर दिया है, जिससे भूस्खलन और मडफ्लो की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. मानसून के मौसम में चीन अक्सर बाढ़ से जूझता है, लेकिन इस बार सिचुआन में आई तबाही ने प्रशासन को भी चौंका दिया है.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के सिर पर मंडराया खतरा, नो-फ्लाई जोन में घुसा विमान, देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें: बच्चा पैदा करो, लाखों का इनाम पाओ, नाबालिग लड़कियों को भी गर्भवती होने की छूट

सरकार ने राहत कार्यों के लिए विशेष फंड जारी कर दिया है और कहा है कि प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए सभी जरूरी संसाधनों को तुरंत पहुंचाया जाएगा. सोशल मीडिया पर इस तबाही के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें मेट्रो स्टेशन, मॉल और सड़कों पर भरे पानी की भयावह तस्वीरें देखी जा सकती हैं. मॉस्को न्यूज ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बाढ़ का रौद्र रूप साफ नजर आ रहा है. स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे ऊंचे और सुरक्षित इलाकों की ओर जाएं और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें, ताकि जान-माल की हानि को रोका जा सके.

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel