23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने

Watch Video: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार को बादल फटने से खीर गंगा नदी में बाढ़ आ गई. इस घटना से रिहायशी इलाके बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. घटना के बाद से कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. वीडियो में मलबे में बदल चुके घरों को देखा जा सकता है. आप भी देखिए इस वीडियो को.

Watch Video: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 5 अगस्त को मूसलाधार बारिश के बाद बादल फटने की घटना सामने आई है. इस आपदा ने धराली गांव को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. वहां पूरा इलाका मलबे की चपेट में आ गया. इस घटना में 4 लोगों की मौत हुई है जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता हैं. यहां पूरा इलाका मलबे की चपेट में आ गया. बादल फटने के बाद से तहस-नहस हो चुके इलाकों के वीडियो सामने आए हैं.

 सामने आए एक वीडियो में घरों को पानी में डूबा देखा जा सकता है. वहीं कई मलबे में तब्दील हो चुके घरों को भी देखा जा सकता है. इसे देखकर घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. वहीं सामने आए दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़कें पूरी तरह से टूटकर नष्ट हो चुकी हैं. नष्ट हो चुकी सड़कों पर JCB की गाड़ियों की मदद से पहाड़ से गिरकर सड़कों पर आए पत्थरों को हटाया जा रहा है. 

बचाव कार्य जारी

उत्तरकाशी में लगातार बचाव कार्य चला रहे हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में सुरक्षाकर्मियों को मलबा हटाकर लोगों को प्रभावित क्षेत्र से बाहर निकालते देखा जा सकता है.

यह भी पढ़े: Ajit Doval Visits Russia: ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel