Watch Video: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 5 अगस्त को मूसलाधार बारिश के बाद बादल फटने की घटना सामने आई है. इस आपदा ने धराली गांव को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. वहां पूरा इलाका मलबे की चपेट में आ गया. इस घटना में 4 लोगों की मौत हुई है जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता हैं. यहां पूरा इलाका मलबे की चपेट में आ गया. बादल फटने के बाद से तहस-नहस हो चुके इलाकों के वीडियो सामने आए हैं.
सामने आए एक वीडियो में घरों को पानी में डूबा देखा जा सकता है. वहीं कई मलबे में तब्दील हो चुके घरों को भी देखा जा सकता है. इसे देखकर घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. वहीं सामने आए दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़कें पूरी तरह से टूटकर नष्ट हो चुकी हैं. नष्ट हो चुकी सड़कों पर JCB की गाड़ियों की मदद से पहाड़ से गिरकर सड़कों पर आए पत्थरों को हटाया जा रहा है.
बचाव कार्य जारी
उत्तरकाशी में लगातार बचाव कार्य चला रहे हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में सुरक्षाकर्मियों को मलबा हटाकर लोगों को प्रभावित क्षेत्र से बाहर निकालते देखा जा सकता है.