Bokaro News : संकल्प के साथ धूम्रपान की गिरफ्त से बाहर निकले बोकारो के 10391 युवा

बोकारो, धूम्रपान एक व्यक्ति, परिवार या समाज नहीं, बल्कि एक पीढ़ी का अंत करती है. जब एक व्यक्ति को धूम्रपान की लत लग जाती है, तो पूरा परिवार सफर करता

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 29, 2025 11:48 PM
an image

बोकारो, धूम्रपान एक व्यक्ति, परिवार या समाज नहीं, बल्कि एक पीढ़ी का अंत करती है. जब एक व्यक्ति को धूम्रपान की लत लग जाती है, तो पूरा परिवार सफर करता है. बोकारो के युवा तेजी से धूम्रपान की लत छोड़ने का संकल्प ले रहे हैं. एनसीडी के आंकड़े बता रहे हैं कि बोकारो जनरल अस्पताल व कैंप दो सदर अस्पताल के धूम्रपान मुक्ति सेंटर में धूम्रपान छोड़ने वाले युवाओं के आंकड़े रोजाना बढ़ रहे हैं.

छह साल में 3273 कटा चालान, 5,24,944 रुपये की हुई वसूली

बोकारो जिला में एनटीसीपी की ओर से छह सत्र (2019-25) में कुल 3273 व्यक्तियों व प्रतिष्ठानों का चालान काटा गया. इस दौरान जुर्माना के रुप में 5,24,944 रुपये की वसूली की गयी. पूरे सत्र पर नजर डालें, तो सत्र 2019-20 में 133 चालान पर 21973 रुपये, 2020-21 में 280 चालान पर 48860 रु, 2021-22 में 365 चालान पर 60480 रुपये, 2022-23 में 599 चालान पर 91080 रु, सत्र 2023-24 में 1095 चालान पर 173981 रुपये व सत्र 2024-25 में 801 चालान पर 128570 रुपये की वसूली आर्थिक दंड के रूप में की गयी.

झारखंड में पहली बार बोकारो में एएसआइ बने नोडल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version