बोकारो, विस्थापित परिवार के युवाओं को रोजगार व आजीविका से जोड़े जाने के लिए जिला प्रशासन व बीएसएल प्रबंधन मिलकर संयुक्त रूप से एक वृहत अभियान चलायें. इसके लिए सभी पक्ष खुले मन से मिलकर प्रयास करें. यह बातें उपायुक्त अजय नाथ झा ने कही. वह जिला के विकास व स्थानीय लोग और विस्थापितों के उत्थान के लिए शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक कर रहे थे.
लोगों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ
रोजगारपरक योजनाएं तैयार करने का निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि स्थानीय लोग व विस्थापितों को हर क्षेत्र में रोजगार मिलना चाहिए. उन्होंने इस दिशा में सभी संबंधित विभागों एवं बीएसएल प्रबंधन से तालमेल कर रोजगारपरक योजनाएं तैयार करने का निर्देश दिया. प्रयास होना चाहिए कि स्थानीय युवाओं को अपने ही जिले में सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध हो. इसके लिए बीएसएल प्रबंधन, जिला प्रशासन और अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के संयुक्त प्रयासों से आजिविका के दिशा में वृहद एकीकृत योजना तैयार करने को कहा.
आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए करें पहल
उपायुक्त ने बीएसएल प्रबंधन से कहा कि आम लोगों के साथ खुले मन से संवाद स्थापित करें, उनकी समस्याओं को सुनें और समाधान निकालने की दिशा में सकारात्मक पहल करें. उन्होंने कहा कि एक कदम बीएसएल बढ़े, एक कदम प्रशासन-हर समस्या का समाधान मिलकर निकलेगा.
15 मई को हुई बैठक का अनुपालन करें बीएसएल प्रबंधन
खुशहाल बोकारो के लिए एकजुट प्रयास जरूरी
बोकारो को एजुकेशनल हब हैं बनाना
उपायुक्त ने कहा कि बोकारो को केवल औद्योगिक नगर ही नहीं, बल्कि शैक्षणिक हब के रूप में भी विकसित किया जाएगा. शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और संस्कार पर विशेष जोर दिया जाएगा. ताकि यहां के युवा न केवल रोजगार के लिए तैयार हों, बल्कि समाज के जिम्मेदार नागरिक भी बनें.
समन्वय और पारदर्शिता से बनेगा विकास मॉडल
उपायुक्त ने कहा कि विकास तभी संभव है जब सभी हितधारक आपस में समन्वय बनाकर पारदर्शी तरीके से कार्य करें. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक स्तर पर संवाद मजबूत हो और योजनाओं को गति एवं गुणवत्ता के साथ धरातल पर उतारा जाए. बैठक में डीपीएलआर मेनका, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शफीक आलम, जिला योजना पदाधिकारी राज शर्मा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, बीएसएल प्रबंधन की ओर से अविनाश कुमार, एके सिंह समेत अन्य अधिकारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है