खूंटी. डालसा अध्यक्ष रसिकेस कुमार के मार्गदर्शन और सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर की मदद से सेवा वेलफेयर सोसाइटी और ग्रामसभा, कोलोम्दा ने शुक्रवार को बनई नदी में मदईत (श्रमदान) परंपरा के तहत बोरी बांध का निर्माण किया गया. बांध बनने के बाद बनई नदी में काफी पानी जमा हो गया है. डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने कहा है कि जल संचयन और संरक्षण के लिए बनाये जा रहे बोरी बांध में डालसा भी साथ मिलकर काम कर रहा है. इसका उद्देश्य लोगों को पानी के महत्व के प्रति जागरूक करना है. ग्राम प्रधान अर्जुन मुंडा ने कहा कि कोलोम्दा में सेवा वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से कुल चार बोरी बांध बनाये जा चुके हैं. अगली ग्रामसभा में जल संचयन व संरक्षण पर चर्चा कर और भी बोरी बांध बनई नदी पर बनाये जायेंगे. बोरी बांध बनाने में सेवा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अजय शर्मा, करुणा पूर्ति, गंदौरी संगा, सलोमी मुंडू, हेलीना ढ़ोढ़राय, प्यारी सोय, विश्वासी ढ़ोढ़राय, यशोदा ढ़ोढ़राय, दयामनी भेंगरा, इंद्रावती देवी, सुचू मुंडा, कृष्णा सिंह, सबन पाहन, सिलास बोदरा, इलियस सोय, प्रेम आनंद ढ़ोढ़राय, जीदन ढ़ोढ़राय, डेरा सोय मुरूम, हरिश सिंह, राज कुमार सिंह, चमरू सिंह, सोमा पाहन, मंगल मुंडा सहित अन्य शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें