Buxar News : महुवारी में शाॅर्ट सर्किट से लगी आग, तीन लोग झुलसे

चौसा. चौसा अंचल क्षेत्र अंतर्गत पवनी पंचायत के महुवारी गांव में बुधवार की रात दिल दहला देनेवाली अगलगी की घटना में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी.

By MRITUNJAY SINGH | May 15, 2025 9:42 PM
an image

चौसा. चौसा अंचल क्षेत्र अंतर्गत पवनी पंचायत के महुवारी गांव में बुधवार की रात दिल दहला देनेवाली अगलगी की घटना में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग झुलस गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना शालिक दुबे के घर में रात लगभग नौ बजे घटी, जब परिवार के सदस्य भोजन की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी, जिसने पूरे घर को चपेट में ले लिया. लपटों में फंसे शालिक दुबे की 18 वर्षीय पुत्री छाया दुबे, उनके भाई की पत्नी शांति दुबे (48) और 12 वर्षीय भतीजी प्रिया दुबे गंभीर रूप से झुलस गये. घटना के संबंध में पीड़ित शालिक दुबे ने बताया कि आग से बेटी की शादी के लिए वर्षों से जोड़े गये लगभग दो लाख रुपये नकद, तीन मोटरसाइकिलें, एक साइकिल, कीमती कपड़े, अनाज और घरेलू सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया. बेटी की शादी के लिए जो सपना संजोया था, वह एक ही रात में राख हो गया. स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब आग काबू से बाहर होती गयी तो अग्निशमन दल को सूचना दी गयी. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, तब तक सब कुछ खाक हो चुका था. घटना की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी आरती कुमारी मौके पर पहुंचीं और क्षति का आकलन किया. उन्होंने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि जल्द ही सरकार की ओर से निर्धारित सहायता राशि प्रदान की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version