छापेमारी अभियान में बालू लदे पांच ट्रैक्टर जब्त

जोरी. वशिष्ठ नगर पुलिस ने बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ गुरुवार को थाना के समीप छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अवैध रूप से बालू लदे पांच ट्रैक्टरों को जब्त

By DINBANDHU THAKUR | May 22, 2025 3:35 PM
an image

जोरी. वशिष्ठ नगर पुलिस ने बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ गुरुवार को थाना के समीप छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अवैध रूप से बालू लदे पांच ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. वहीं पुलिस को देख चालक फरार हो गये. अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी सुनील कुमार ने किया. जब्त सभी ट्रैक्टरों को थाना परिसर में खड़ा किया है. साथ ही इसकी जानकारी सीओ व खनन विभाग को दी गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि लगातार अवैध रूप से बालू का उठाव कर परिवहन की सूचना मिल रही थी, इसे लेकर अभियान चलाया गया. सीओ व खनन विभाग के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. दूसरी ओर इस कार्रवाई से बालू की तस्करी करने वालों में हड़कंप हैं. ज्ञात हो कि जिले के कई जगहों पर बालू की तस्करी जारी है. कई नदियों से बालू का अवैध उत्खनन कर चोरी छिपे बाहर भेजा जा रहा है. पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती है. कई ट्रैक्टर पकड़े भी जाते हैं, लेकिन बालू की तस्करी फिर शुरू हो जाती है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version