Chaibasa News : चंपुआ में बंद का व्यापक प्रभाव, आवागमन प्रभावित

जैंतगढ़. चंपुआ उपजिले में ओडिशा बंद का व्यापक असर दिखाई दिया. उपजिले के 3 प्रखंडों में बंद शांतिपूर्ण रहा. कांग्रेस व अन्य वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने मिलकर सभी

By AKASH | July 17, 2025 11:21 PM
an image

जैंतगढ़.

चंपुआ उपजिले में ओडिशा बंद का व्यापक असर दिखाई दिया. उपजिले के 3 प्रखंडों में बंद शांतिपूर्ण रहा. कांग्रेस व अन्य वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने मिलकर सभी सरकारी व निजी स्कूल, कॉलेज, वाहन और बाजार बंद कराया. बालासोर एफएम कॉलेज की एक छात्रा की आत्महत्या के मामले में जहां कांग्रेस व वामपंथी दलों ने ओडिशा बंद का आह्वान किया. वहीं चंपुआ केरल इंग्लिश स्कूल के छात्र कृष्ण प्रधान की मौत को भी मामले से जुड़कर व्यापक आंदोलन किया गया. सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान, बाज़ार, कार्यालय और वाहनों की आवाजाही बंद रही. आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी व उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज के इस्तीफे की मांग की है. बाजार नहीं खुलने से चंपुआ के लोग जैंतगढ़ आकर सब्जी की खरीदारी की. इस कारण जैंतगढ़ में सब्जियों के दाम बढ़ गये. भिंडी150, बैगन150, सहजन 200, टमाटर 100, बोदी 200 रु किलो बिका.

छात्रा व छात्र की मौत के विरोध में मोमबत्ती जुलूस

जैंतगढ़.

बालासोर में बीएड की छात्रा की आत्महत्या व केरल इंग्लिश मीडियम स्कूल के कक्षा 10वीं के मेधावी छात्र कृष्णा प्रधान की मौत के विरोध में गुरुवार को चंपुआ में शांतिपूर्ण मोमबत्ती जुलूस निकाला गया. जुलूस चंपुआ बस स्टैंड से शुरू होकर गांधी चौक पहुंचा. दोनों छात्रों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. कांग्रेस नेता जसवंत नारायण सिंह लागुरी, सीपीआइ नेता विद्याधर महतो व कांग्रेस नेता गुरबख्श सिंह अहलूवालिया के नेतृत्व में चंपुआ गांधी चौक पर मोमबत्ती जुलूस निकाला गया. जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. ओडिशा सरकार की उदासीनता व मामले में लीपापोती का आरोप लगाते हुए अब तक की कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त किया.

ओडिशा बंद का बड़बिल नगर में पूर्ण समर्थन मिला

बड़बिल.

बालेश्वर की छात्रा सौम्यश्री बिसी आत्महत्या की घटना ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है. इसी के विरोध में ओडिशा प्रदेश कांग्रेस द्वारा आहूत राज्यव्यापी बंद को बड़बिल नगर में पूर्ण समर्थन मिला. बंद के दौरान नगर में शांति और अनुशासन बना रहा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौम्यश्री की पीड़ा को जन-जन तक पहुंचाया. महिलाओं की सुरक्षा व न्यायिक जांच की मांग उठायी. नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित कुमार महांत, विजय कुमार स्वाईं, गिरिप्रिय उमाकांत साहू, अशोक ठक्कर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभायी. यह बंद केवल सौम्यश्री के लिए नहीं, बल्कि ओडिशा की हर बेटी के सम्मान और सुरक्षा की मांग है. कांग्रेस ने ऐलान किया है कि जब तक न्याय नहीं मिलता, संघर्ष जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version