Chaibasa News : प. सिंहभूम से नक्सलियों को खत्म करेंगे, अपराध नियंत्रण पर फोकस – डीआइजी अनुरंजन किस्पोट्टा
चाईबासा. कोल्हान प्रमंडल के नये पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) अनुरंजन किस्पोट्टा ने बुधवार की शाम चाईबासा पहुंचकर निवर्तमान डीआइजी अनिल रतन चौथे से पदभार ग्रहण किया. डीआइजी ने पत्रकारों को
By AKASH | May 28, 2025 11:10 PM
चाईबासा.
कोल्हान प्रमंडल के नये पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) अनुरंजन किस्पोट्टा ने बुधवार की शाम चाईबासा पहुंचकर निवर्तमान डीआइजी अनिल रतन चौथे से पदभार ग्रहण किया. डीआइजी ने पत्रकारों को बताया कि मेरी प्राथमिकता नक्सल समस्या को खत्म करना व अपराध नियंत्रण है. पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सल समस्या अंतिम कगार पर है. यहां से नक्सल को खत्म करने का प्रयास करेंगे. अपनी पुलिस टीम व जिले के पुलिस कप्तान के साथ उनके ताबूत में अंतिम कील ठोकेंगे. अपराध नियंत्रण पर फोकस रहेगा, ताकि यहां के लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो. इसके पूर्व निवर्तमान डीआइजी ने नये डीआइजी को बुके देकर स्वागत किया. इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहमन टूटी, डीआइजी कार्यालय के पदाधिकारी, जवान व कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है