गुवा.पान तांती समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. समाज के युवा शिक्षा से लेकर खेलों में अपनी पहचान दर्ज करा रहे हैं. पान तांती समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा अब तक नहीं मिला है. इसे पाने के लिए हमें शिक्षित और एकजुट होना होगा. जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी ने सेल के गुवा क्लब में रविवार को आयोजित पान तांती कल्याण समिति के मिलन समारोह में यह बातें कही. उन्होंने कहा कि समाज जब तक नशा मुक्त नहीं होगा, तब तक सशक्त और सबल नहीं बनेगा.विशिष्ट अतिथि पान तांती समाज के प्रदेश महासचिव विजय दास ने कहा कि सामाजिक एकता, संस्कार व संस्कृति के साथ ही बेहतर समाज के निर्माण के साथ विकास के लिए पान तांती समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करना जरूरी है. लेकिन राज्य सरकार गंभीर नहीं हैं. इसके चलते ही आज तक पान तांती समाज को अनुसूचित जाति में शामिल नहीं किया जा सका है. उन्होंने कहा कि पान तांती समाज के लोग, जो सिंहभूम में निवास करते हैं और जिनके भू अभिलेख के जाति स्तंभ में पान का पर्याय शब्द तांती भी दर्ज है. राज्य सरकार से पान तांती समाज को जल्द अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्गत कर उन्हें शामिल करने की मांग की है. अन्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये.
संबंधित खबर
और खबरें