Chess : नेशनल रैपिड एंड ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप शुरू

खेल संवाददाता, रांची ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के तत्वावधान में गुरुवार से सरला बिरला विवि कैंपस में नेशनल रैपिड एंड ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप शुरू हुई. रांची डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन द्वारा

By R TIWARY | March 20, 2025 8:00 PM
an image

खेल संवाददाता, रांची ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के तत्वावधान में गुरुवार से सरला बिरला विवि कैंपस में नेशनल रैपिड एंड ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप शुरू हुई. रांची डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में देशभर से 316 खिलाड़ी रैपिड और 292 खिलाड़ी ब्लिट्ज फॉर्मेट में हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 50 इंटरनेशनल मास्टर और ग्रैंड मास्टर भी शामिल हैं. 23 मार्च तक चलनेवाली चैंपियनशिप का उदघाटन मुख्य अतिथि डीआरएम रांची जसमीत सिंह बिंद्रा ने किया. मौके पर उन्होंने चेस खेलने के दौरान खिलाड़ियों के मूव्स और उनकी रणनीतियों पर बात की. वहीं, सरला बिरला विवि के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. विवि के कुलपति प्रो सी जगन्नाथन ने खेल में हार-जीत के इतर खेल भावना को सर्वोपरि बताया और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. उपस्थित लोगों को सरला बिरला विद्यालय की प्रधानाचार्या परमजीत कौर ने भी संबोधित किया. मौके पर संयुक्त सचिव प्रभात रंजन व ऋचा संचिता, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, उपाध्यक्ष कुणाल आजमानी, राजीब चटर्जी, मिथिलेश पांडेय समेत सुनील कालरा, विक्रम साहू व रंजीत सिंह समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी और खेलप्रेमी उपस्थित रहे. शीर्ष चार प्रतिभागी एशियन चेस चैंपियनशिप में लेंगे हिस्सा : 6.5 लाख रुपये की इनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता से शीर्ष 4 खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में एशियन चेस प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा. इस प्रतियोगिता के टॉप 10 खिलाड़ियों के मुकाबले लाइव स्ट्रीम किये जायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version