Chess : रांची जिला शतरंज प्रतियोगिता शुरू, 04 से 60 साल तक के प्रतिभागी ले रहे हैं हिस्सा

खेल संवाददाता, रांची रांची जिला चेस एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को तीन दिवसीय जिला शतरंज प्रतियोगिता गुरुनानक स्कूल में शुरू हुई. प्रतियोगिता में कुल 207 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे

By R TIWARY | May 30, 2025 8:51 PM
an image

खेल संवाददाता, रांची रांची जिला चेस एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को तीन दिवसीय जिला शतरंज प्रतियोगिता गुरुनानक स्कूल में शुरू हुई. प्रतियोगिता में कुल 207 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता आठ चक्रों में होगी. पहले दिन दो चक्रों के बाद बीसी त्रिपाठी, विवास कुमार सिन्हा व अंशु कुमार आगे चल रहे हैं. प्रतियोगिता में चार साल से लेकर 60 साल तक के प्रतिभागी शामिल हैं. रांची जिला चेस एसोसिएशन के सचिव नवजोत सिंह अलंग ने बताया कि प्रतियोगिता मेंं सभी प्रतिभागियों को मोमेटो, सर्टिफिकेट व नकद पुरस्कार दिये जायेंगे. सबसे कम उम्र के लड़के व लड़की, ओपन कैटेगरी, महिला कैटेगरी के विजेताओं को चैंपियंस ट्राफी से सम्मानित किया जायेगा. इनमें से चार प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किये जायेंगे. मौके पर सहायक निदेशक रिनपास सीमा सिंह, जसमीत कौर, परेश गट्टानी, ज्योति मथारू, डॉ अत्रि गंगोपाध्याय, त्रिलोक सिंह, परमजीत सिंह, हरमीत सिंह, रंजीत सिंह भी उपस्थित थे. मौके पर जिला शतरंज संघ के सचिव नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, संघ के सदस्य सुनील कालरा, राजीव चटर्जी, मुख्य ऑरबिट्रेटर दीपक कुमार, अशोक कुमार सिंह, अरुण कुमार, मृदुल सिंह, मैनेजर एजीसीए, शुभम, शंशाक पांडेय व संतोष द्विवेदी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version