Cricket : रांची की लगातार दूसरी जीत, शिखर मोहन की बेहतरीन बल्लेबाजी

रांची. एचपी बोधनवाला ट्रॉफी में रांची ने पाकुड़ को नौ विकेट से हरा कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. जेएससीए ओवल ग्राउंड में खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते

By R TIWARY | March 18, 2025 7:44 PM
an image

रांची. एचपी बोधनवाला ट्रॉफी में रांची ने पाकुड़ को नौ विकेट से हरा कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. जेएससीए ओवल ग्राउंड में खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकुड़ की पूरी टीम 27 ओवरों में 106 रनों पर सिमट गयी. टीम के लिए सर्वाधिक रन सेंटू यादव ने 39 रन बनाये. रांची टीम की ओर से पंकज यादव ने चार विकेट हासिल किये. सीत कुमार को तीन व राजनदीप को दो विकेट मिला. जवाब में रांची ने 10 ओवरों में एक विकेट गंवा कर जीत के लिए 107 रन बना लिये. शिखर मोहन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और सर्वाधिक 45 रन बनाये. नाजिम सिद्दीकी ने 43 रनों की पारी खेली. पंकज यादव को प्लेअर ऑफ द मैच चुना गया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version