Cyber Security Advice:रोसड़ा : साइबर क्राइम अब पूरे विश्व में फैल चुका है. ऐसे अपराधी अब चोरियां नहीं बल्कि डिजिटल चोरी करते हैं. किसी के बैंक अकाउंट से साइबर अपराधियों द्वारा पैसे गायब होते हैं, तो 10 से 15 मिनट के अंदर 1930 नंबर पर डायल कर शिकायत करें. इससे आपका गायब पैसा रिकवर हो जायेगा. किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचे. एटीएम से पैसे निकलाते समय अकेले जायें. पीन का उपयोग करते समय आपके पीछे कोई ना हो, इसका ख्याल रखें. यह बातें पुनि सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने स्थानीय यूआर कॉलेज के सभागार में प्रभात खबर द्वारा साइबर क्राइम के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने आमजन को जानकारी देते हुए कहा कि साइबर अपराधी मौसम के हिसाब से अपना ठगी का खेती करते हैं. किस मौसम में उन्हें क्या करना है,उसी हिसाब से वे लिंक डालते हैं. बताया कि ऐसे लिंक को मोबाइल पर खोलने से बगैर बैंक के जानकारी के डायरेक्ट साइबर अपराधी के पास ओटीपी चला जायेगा. जिससे आपके खाते के पैसे उनके खाते में ट्रांसफर हो जायेगा. ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस ठगी के ज्यादा शिकार होते हैं. कहा कि ऐसे अपराधी पुलिस के नाम पर भी स्कैनर भेज पैसे की मांग करते हैं. इस तरह का कोई भी फोन कर ठगने की कोशिश करें तो अविलंब पुलिस को सूचना दें. सरकार द्वारा एनसीआरबी नामक पोर्टल दिया गया है. जिस पर इस तरह के एफआईआर को डाउनलोड कर आमलोग भी देख सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें