Cyber Security Advice:साइबर अपराधी अब चोरियां नहीं बल्कि डिजिटल चोरी करते हैं : लालबाबू

Cyber Security Advice:रोसड़ा : साइबर क्राइम अब पूरे विश्व में फैल चुका है. ऐसे अपराधी अब चोरियां नहीं बल्कि डिजिटल चोरी करते हैं. किसी के बैंक अकाउंट से साइबर अपराधियों

By PREM KUMAR | May 9, 2025 11:18 PM
an image

Cyber Security Advice:रोसड़ा : साइबर क्राइम अब पूरे विश्व में फैल चुका है. ऐसे अपराधी अब चोरियां नहीं बल्कि डिजिटल चोरी करते हैं. किसी के बैंक अकाउंट से साइबर अपराधियों द्वारा पैसे गायब होते हैं, तो 10 से 15 मिनट के अंदर 1930 नंबर पर डायल कर शिकायत करें. इससे आपका गायब पैसा रिकवर हो जायेगा. किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचे. एटीएम से पैसे निकलाते समय अकेले जायें. पीन का उपयोग करते समय आपके पीछे कोई ना हो, इसका ख्याल रखें. यह बातें पुनि सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने स्थानीय यूआर कॉलेज के सभागार में प्रभात खबर द्वारा साइबर क्राइम के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने आमजन को जानकारी देते हुए कहा कि साइबर अपराधी मौसम के हिसाब से अपना ठगी का खेती करते हैं. किस मौसम में उन्हें क्या करना है,उसी हिसाब से वे लिंक डालते हैं. बताया कि ऐसे लिंक को मोबाइल पर खोलने से बगैर बैंक के जानकारी के डायरेक्ट साइबर अपराधी के पास ओटीपी चला जायेगा. जिससे आपके खाते के पैसे उनके खाते में ट्रांसफर हो जायेगा. ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस ठगी के ज्यादा शिकार होते हैं. कहा कि ऐसे अपराधी पुलिस के नाम पर भी स्कैनर भेज पैसे की मांग करते हैं. इस तरह का कोई भी फोन कर ठगने की कोशिश करें तो अविलंब पुलिस को सूचना दें. सरकार द्वारा एनसीआरबी नामक पोर्टल दिया गया है. जिस पर इस तरह के एफआईआर को डाउनलोड कर आमलोग भी देख सकते हैं.

जन-जन तक पहुंच चुके हैं साइवर अपराधी

डा विनय कुमार के संचालन में कानून विद् डॉ सौरभ कुमार झा ने प्रभात खबर के इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि साइबर अपराधी जन-जन तक पहुंच चुका है. साइबर अपराध कंप्यूटर, विभिन्न नेटवर्क और डिजिटल उपकरणों का उपयोग कर किये गये आपराधिक कृत्यों का एक समूह है. इसका प्रभाव साइबर अपराध व्यक्तियों,व्यवसायों और सरकारी संगठनों को गंभीर वित्तीय,प्रतिष्ठा और कानूनी नुकसान पहुंचा सकता है. इसमें डाटा चोरी, वित्तीय धोखाधड़ी और व्यवसाय के संचालन में व्यवधान शामिल हैं. कहा कि पाकिस्तान के पास वर्ल्ड क्लास के हैकर्स हैं. साइबर क्राइम मुख्यतः डिजिटल वे में होता है. साइबर क्राइम हमारे निजता के अधिकार का हनन करता है.

– साइबर क्राइम के विरुद्ध प्रभात खबर के जन आंदोलन में शामिल हुए बुद्धिजीवी और छात्र-छात्राएं

प्रभात खबर की मुहिम अनोखा

प्रभात खबर को सराहा

अब चल रहा डिजिटल क्राइम

असत्यापित कॉल को इग्नोर करने की सलाह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version