मतदान केंद्रों पर अधिकतम मतदाताओं की संख्या 1200 निर्धारित
भारत निर्वाचन आयोग ने की 21 नई पहलदरभंगा. भारत निर्वाचन आयोग ने 21 नई पहल की है. एक पहल के तहत अब हर मतदान केंद्र पर अधिकतम मतदाताओं की संख्या 1200 निर्धारित की गई है. उच्च आवासीय भवनों/कॉलोनियों में अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे. मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए मृत्यु पंजीकरण का डेटा सीधे पंजीयक जनरल, भारत सरकार से प्राप्त किया जाएगा. सत्यापन के बाद नाम हटाए जाएंगे. वोटर इनफॉरमेशन स्लिप को और अधिक स्पष्ट तथा उपयोगी बनाया गया है. अब क्रम संख्या और भाग संख्या को प्रमुखता से दर्शायी जाएगी. हर मतदान केंद्र के बाहर मोबाइल जमा करने की सुविधा होगी. राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रमुखों के साथ भारत निर्वाचन आयोग ने विचार-विमर्श के बाद 21 नई पहल की है.
अब मतदान केंद्र से 100 मीटर दूर लगा सकेंगे प्रचार बूथ
चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा प्रचार बूथ लगाने की दूरी में ढ़ील दी गयी है. अब उम्मीदवार या राजनीतिक दल, मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर बूथ लगा सकते हैं. पहले यह सीमा 200 मीटर थी
डुप्लीकेट इपिक नंबर की समस्या का
समाधान
अब प्रत्येक मतदाता को विशिष्ट इपिक नंबर आवंटित करने की नई व्यवस्था लागू की गयी है. निर्वाचक नामावली की तैयारी और निर्वाचन संचालन की संपूर्ण प्रक्रिया में 28 प्रमुख हितधारकों की पहचान की गई है, जिनमें मतदाता, निर्वाचन अधिकारी, राजनीतिक दल, प्रत्याशी एवं अन्य शामिल हैं. सभी बीएलओ को मानकीकृत फोटो पहचान पत्र दिये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
चारों और पानी ही पानी, लोगों की बढ़ गयी परेशानी
Bokaro News : क्यूसी टूल्स व टेक्नीक्स से कार्य दक्षता व प्रक्रियाओं की समग्र गुणवत्ता में होगा सुधार
Deoghar news : शिवलोक क्षेत्र में मेला देखने आये बिहार के श्रद्धालु की बाइक चोरी
Deoghar news : श्रावणी मेले में ड्यूटी पर आये जमशेदपुर के पुलिस जवान की मौत