Darbhanga : अब मतदान केंद्रों के बाहर होगी मोबाइल जमा करने की सुविधा

मतदान केंद्रों पर अधिकतम मतदाताओं की संख्या 1200 निर्धारितवोटर इनफॉरमेशन स्लिप में प्रमुखता से दर्शायी जाएगी क्रम एवं भाग संख्या भारत निर्वाचन आयोग ने की 21 नई पहलदरभंगा.

By SATISH KUMAR | May 30, 2025 6:38 PM
an image

मतदान केंद्रों पर अधिकतम मतदाताओं की संख्या 1200 निर्धारित

भारत निर्वाचन आयोग ने की 21 नई पहलदरभंगा. भारत निर्वाचन आयोग ने 21 नई पहल की है. एक पहल के तहत अब हर मतदान केंद्र पर अधिकतम मतदाताओं की संख्या 1200 निर्धारित की गई है. उच्च आवासीय भवनों/कॉलोनियों में अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे. मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए मृत्यु पंजीकरण का डेटा सीधे पंजीयक जनरल, भारत सरकार से प्राप्त किया जाएगा. सत्यापन के बाद नाम हटाए जाएंगे. वोटर इनफॉरमेशन स्लिप को और अधिक स्पष्ट तथा उपयोगी बनाया गया है. अब क्रम संख्या और भाग संख्या को प्रमुखता से दर्शायी जाएगी. हर मतदान केंद्र के बाहर मोबाइल जमा करने की सुविधा होगी. राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रमुखों के साथ भारत निर्वाचन आयोग ने विचार-विमर्श के बाद 21 नई पहल की है.

अब मतदान केंद्र से 100 मीटर दूर लगा सकेंगे प्रचार बूथ

चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा प्रचार बूथ लगाने की दूरी में ढ़ील दी गयी है. अब उम्मीदवार या राजनीतिक दल, मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर बूथ लगा सकते हैं. पहले यह सीमा 200 मीटर थी

डुप्लीकेट इपिक नंबर की समस्या का

समाधान

अब प्रत्येक मतदाता को विशिष्ट इपिक नंबर आवंटित करने की नई व्यवस्था लागू की गयी है. निर्वाचक नामावली की तैयारी और निर्वाचन संचालन की संपूर्ण प्रक्रिया में 28 प्रमुख हितधारकों की पहचान की गई है, जिनमें मतदाता, निर्वाचन अधिकारी, राजनीतिक दल, प्रत्याशी एवं अन्य शामिल हैं. सभी बीएलओ को मानकीकृत फोटो पहचान पत्र दिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version