Darbhanga : अगलगी में झुलसे गोला चौक के बुजुर्ग की पीएमसीएच में मौत

Darbhanga : तारडीह. अगलगी में मवेशी को बचाने के क्रम में बुरी तरह झुलसे राजा खरबार पंचायत के वार्ड एक गोला चौक निवासी शिवनाथ यादव (58) की मौत इलाज के

By NAVENDU SHEKHAR PA | May 30, 2025 6:26 PM
an image

Darbhanga : तारडीह. अगलगी में मवेशी को बचाने के क्रम में बुरी तरह झुलसे राजा खरबार पंचायत के वार्ड एक गोला चौक निवासी शिवनाथ यादव (58) की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. इससे परिजनों में कोहराम मच गया है. सनद रहे कि शिवनाथ यादव के घर में गत छह मई को आग लग गयी थी. इस दौरान मवेशियों को बचाने के क्रम में गृहस्वामी बुरी तरह झुलस गये थे. बताया जाता है कि बदन 60 प्रतिशत से अधिक झुलस गया था. गंभीर अवस्था में उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. स्थिति चिंताजनक देख चिकित्सकों ने वहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया था, जहां उनका इलाज चल रहा था. इस बीच इलाज के दौरान गुरुवार को पीएमसीएच में उनकी मौत हो गयी. उन्हें एक बेटी व एक बेटा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version