Darbhanga : बहेड़ी में ऑटो मैकेनिक का काम कर रहे औलियाबाद के युवक का मिला शव

परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका हायाघाट. स्थानीय थाना क्षेत्र के औलियाबाद निवासी मो. जलील के 28 वर्षीय पुत्र मो. शौकत अली उर्फ राजा का शव बहेड़ी प्रखंड क्षेत्र में

By NAVENDU SHEKHAR PA | May 30, 2025 6:51 PM
an image

परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका हायाघाट. स्थानीय थाना क्षेत्र के औलियाबाद निवासी मो. जलील के 28 वर्षीय पुत्र मो. शौकत अली उर्फ राजा का शव बहेड़ी प्रखंड क्षेत्र में मिलने की खबर शुक्रवार की सुबह गांव में जंगल की आग की तरह फैल गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. शौकत बहेड़ी थाना से कुछ ही दूरी पर अवस्थित बघौनी चौक में ऑटो मैकेनिक का काम करता था. दो भाई व एक बहन में वह सबसे छोटा था. बड़ा भाई मो. पप्पू परदेस में रहता है. मृतक के परिजनों ने बताया कि राजा करीब सात साल से बहेड़ी के बघौनी चौक पर ऑटो मैकेनिक का काम करता था. दुकान उसकी अपनी थी. उसकी दुकान में समस्तीपुर जिलान्तर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रसुलपुर कोलाम निवासी मो. तुफैल करीब एक साल पहले तक सहयोगी का काम करता था. दोनों में अनबन व झंझट होने के बाद तुफैल ने राजा की दुकान के बगल में ही अपनी दुकान खोल ली थी. परिजनों ने तुफैल पर हत्या का आरोप लगाया है. इधर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version