Darbhanga : दहेज उत्पीड़न के मामले में दोषी को दो साल कारावास की सजा

बिरौल. स्थानीय व्यवहार न्यायालय में शुक्रवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश शिव कुमार की अदालत ने दहेज उत्पीड़न के एक मामले में सुनवाई के बाद लोहनी निवासी परमानंद यादव

By NAVENDU SHEKHAR PA | May 30, 2025 6:51 PM
an image

बिरौल. स्थानीय व्यवहार न्यायालय में शुक्रवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश शिव कुमार की अदालत ने दहेज उत्पीड़न के एक मामले में सुनवाई के बाद लोहनी निवासी परमानंद यादव को दोषी पाते हुए दो वर्ष कारावास की सजा सुनायी है. न्यायाधीश ने निर्णय में कहा कि दहेज उत्पीड़न एक गंभीर सामाजिक अपराध है. इससे महिलाओं की गरिमा व आत्मसम्मान प्रभावित होता है. अदालत ने साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर आरोपित को दोषी करार दिया. फैसले के बाद अभियोजन पक्ष ने अदालत के निर्णय को न्यायपूर्ण बताया. कहा कि इससे समाज में दहेजलोभियों में सख्त संदेश जाएगा. वहीं पीड़िता के परिजनों ने राहत की सांस ली है. न्यायिक प्रक्रिया पर विश्वास जताया है.

जिंदगी का जंग हार गये सड़क हादसे में जख्मी उछटी के बुजुर्ग

बिरौल. बिरौल-कुशेश्वरस्थान मुख्य मार्ग एसएच-56 पर एक सप्ताह पूर्व सड़क हादसे में घायल उछटी निवासी 60 वर्षीय महादेव साहु की गुरुवार की देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि सड़क हादसे में गंभीर से जख्मी होने की स्थिति में उन्हें कई अस्पतालों में इलाज के बाद आखिरकार सुपौल बाजार के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक के पुत्र मुन्ना साहु ने बताया कि गत 21 मई को पिता प्रति दिन की तरह सुपौल बाजार में मजदूरी कर शाम करीब सात बजे घर लौट रहे थे. इसी दौरान हाटी गांव के निकट एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. ठोकर मारने के बाद चालक मौके से फरार हो गया. हादसे में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. पहले उन्हें स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहां से स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें पीएमसीएच भेज दिया गया. पीएमसीएच में हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें वापस घर लेकर आये और सुपौल बाजार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही बिरौल पुलिस वहां पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि परिजन के आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर महादेव साहु की मौत से उनके घर में कोहराम मच गया है. स्थानीय मुखिया मिथिलेश शर्मा ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version