वरीय संवाददाता, देवघर . झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित 11वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 20 मई से शुरू हो गयी है. यह परीक्षा 22 मई तक दो पालियों में संपन्न करायी जायेगी. परीक्षार्थियों के लिए जिलेभर में 41 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, परीक्षा के पहले दिन मंगलवार को साइंस व कामर्स के परीक्षार्थियों के कोर लैंग्वेज अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी, जिसमें दोनों पालियों में कुल 12 हजार 887 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि दोनों पालियों में कुल 254 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें