Deoghar news : आगामी चुनावों से पूर्व मतदाता सूची को अपडेट और त्रुटिरहित बनाना उद्देश्य

मधुपुर . प्रखंड कार्यालय सभागार में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ के प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को प्रखंड व शहरी क्षेत्र के बीएलओ को निर्वाचन

By BALRAM | July 10, 2025 9:04 PM
an image

मधुपुर . प्रखंड कार्यालय सभागार में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ के प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को प्रखंड व शहरी क्षेत्र के बीएलओ को निर्वाचन से जुड़ी प्रक्रियाओं की बारीकी से जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण का उद्देश्य आगामी चुनावों से पूर्व मतदाता सूची को अपडेट और त्रुटिरहित बनाना है. मौके पर प्रशिक्षक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मारगोमुंडा अफसर शादाब, मधुपुर प्रखंड जेएसएस अशोक कुमार यादव ने बीएलओ को उनके कार्यों व जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया. बताया गया कि डोर-टू-डोर जाकर प्रत्येक मतदाता से संपर्क करना और उनके दस्तावेजों के आधार पर पहचान की पुष्टि करनी है, साथ ही चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये दस्तावेजों की एक प्रति प्रत्येक मतदाता को देना है, जिसे वे दस्तावेजों के साथ पूर्ण कर वापस देंगे. यह फॉर्म बीएलओ को अपने संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी या निर्वाचन कार्यालय में जमा करेंगे. प्रशिक्षण में बीएलओ को नये मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत या फर्जी मतदाताओं के नाम हटाने व मतदाता सूची में मौजूद किसी भी प्रकार की गलती को सुधारने की प्रक्रिया को भी विस्तार से जानकारी दी गयी. मौके पर सुभाष कुमार, गोपाल कुमार, जितेंद्र भगत, रॉबिन मुर्मू समेत दर्जनों बीएलओ मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version