संवाददाता, देवघर. नगर निगम की सफाई व्यवस्था में लगे एमएसडब्लूएम कंपनी की कार्यशैली पर अब सवाल उठने लगे हैं. सोमवार को बकाया भुगतान की मांग को लेकर कंपनी ने हड़ताल पर जाने की घोषणा एक बार फिर कर दी है और प्लांट में निगम के कचरा लोडिंग वाहनों के प्रवेश को रोक दिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कंपनी प्रतिनिधियों से बातचीत कर भुगतान का आश्वासन दिया. इसके बाद कंपनी ने काम पर लौटने की घोषणा की. हालांकि, लगभग चार घंटे की हड़ताल से शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित रही और दिनभर कचरे का उठाव पूरी तरह से नहीं हो सका. निगम से मिली जानकारी के अनुसार, हड़ताल समाप्त होने के बाद कंपनी ने कुछ देर काम शुरू किया लेकिन एक-दो घंटे में फिर काम बंद कर दिया. नगर निगम ने कंपनी को भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, फिर भी मंगलवार को एजेंसी ने बिना किसी सूचना के पुनः कार्य बंद कर दिया. इस पर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने नाराजगी जतायी है. उनके निर्देश पर अब कंपनी को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. निगम सूत्रों की मानें तो कंपनी सिर्फ कचरा जमा कर रही है और निगम को गलत सूचना दे रही है. हाल ही में चार गाड़ी आरडीएफ हटाने के बाद इसकी जानकारी बढ़ा-चढ़ाकर दी गयी. नगर आयुक्त ने कहा है कि अब हर दिन कंपनी के कार्यों की समीक्षा की जायेगी और जिस दिन काम बंद रहेगा, उस दिन का भुगतान काटा जायेगा, साथ ही कंपनी की कार्यशैली की पूरी रिपोर्ट विभाग को भेजी जायेगी. नगर निगम ने साफ किया है कि शहर की सफाई व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जायेगा और लापरवाही पर सख्त कदम उठाये जायेंगे. ॰बिना सूचना काम बंद कराने पर नगर आयुक्त ने शुरू की कार्रवाई ॰एजेंसी को नोटिस भेजने की तैयारी
संबंधित खबर
और खबरें