प्रतिनिधि, मधुपुर . शहर के चांदमारी व पथलचपटी रोड स्थित अलग- अलग दो दुकानों में छापेमारी कर एफएमसीजी ( फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स ) कंपनी के चार लाख से अधिक मूल्य के नकली सामान जब्त कर थाना लाया गया है. बताया जाता है कि हिंदुस्तान यूनिलीवर नामक कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर उक्त कार्रवाई की गयी. कंपनी के अधिकारियों ने शिकायत की थी हिंदुस्तान यूनिलीवर के डुप्लीकेट टैग वाले नकली सामान की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही थी. छापेमारी में कंपनी के कोलकाता स्थित कार्यालय के अधिकृत अधिकारी, अधिवक्ता समेत मधुपुर की पुलिस टीम थी. बरामद किये गये नकली सामान में लक्स साबुन, लाइफबॉय साबुन, डव साबुन, लक्मे, सर्फ एक्सेल, कोलगेट, पांडस, फेयर एंड लवली जैसे महंगे सामान शामिल है. प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला है कि कंपनी का उक्त सामान दिल्ली, पश्चिम बंगाल के आसनसोल व नेपाल से मंगाया जाता है और मधुपुर समेत आसपास के शहरों में आपूर्ति की जाती है. इन सामानों की बिक्री में बड़े पैमाने पर जीएसटी की भी चोरी हो रही है. बताया जाता है कि छापेमारी की सूचना पर शहर के कई दुकानों में अफरा- तफरी का माहौल देखा गया और जैसे तैसे नकली सामानों की बोरियों और कार्टून में भरकर दुकान से आनन- फानन में हटवा दिया गया. सिर्फ दो दुकानों में ही चार लाख मूल्य के नकली सामान की बरामदगी हुई है. सर्वाधिक बरामदगी चांदमारी से हुई है. मामले में दो दुकानदारों को हिरासत में लिया गया है. जब्त सामान का थाना में मिलान किया जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें