Deoghar news : बरसात के मौसम में बढ़ रहे हैं मौसमी मरीजों की संख्या

संवाददाता, देवघर. बरसात के दिनों में हर दिन मौसम में बदलाव हो रहा है. कभी भारी बारिश तो कभी उमस भरी गर्मी हो जाती है. ऐसे में इसका खामियाजा लोगों

By RAJIV RANJAN | July 22, 2025 9:20 PM
an image

संवाददाता, देवघर. बरसात के दिनों में हर दिन मौसम में बदलाव हो रहा है. कभी भारी बारिश तो कभी उमस भरी गर्मी हो जाती है. ऐसे में इसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है और अस्पतालों में मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है. इसमें खासकर बुखार, सर्दी-खांसी, टाइफाइड और अन्य कारणों से बीमार होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, जिसके कारण सरकारी और निजी अस्पतालों के ओपीडी में मरीजों की भीड़ काफी बढ़ गयी है.

चिकित्सक ने कहा मौसमी बीमारी से बचाव के लिए क्या करें

साफ पानी का सेवन करें, खुले में रखे खाने की सामग्री को न खायें. उबालने के बाद ठंडा कर पानी को पीये, मच्छरदानी का उपयोग करें, घर में बने हुए गर्म भोजन करें, जिसका पाचन तुंरंत हो जाये, वैसे खाद्य पदार्थों का सेवन करें. बीमार होने संबंधी किसी भी तरह के लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version