Deoghar news : चार आरोपितों के खिलाफ जमीन व मकान बिक्री के नाम धोखाधड़ी की प्राथमिकी

वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र के पोखना टिल्हा निवासी पंकज कुमार सिन्हा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वे और उनके मित्र गोपाल प्रसाद सिंह कुल 57,01,000

By ASHISH KUNDAN | July 1, 2025 9:19 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र के पोखना टिल्हा निवासी पंकज कुमार सिन्हा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वे और उनके मित्र गोपाल प्रसाद सिंह कुल 57,01,000 रुपये की ठगी का शिकार हो गये हैं. यह मामला एक जमीन सौदे के बहाने की गयी धोखाधड़ी से जुड़ा है, जिसमें अमरेश कुमार सिंह व उनके परिवार के सदस्यों पर आरोप लगाया गया है. इस संबंध में चार आरोपियों के खिलाफ उसने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. पंकज सिन्हा के अनुसार, अमरेश कुमार सिंह, उनकी मां इला सिंह और बहनें रानू सिंह व राशि सिंह ने उन्हें जमीन बेचने के नाम पर झांसा दिया. 27 अप्रैल 2022 को एकरारनामा कर कुल 5278 वर्गफीट जमीन 3808 रुपये प्रति वर्गफीट की दर से बेचने की बात कही गयी. इसके एवज में पंकज और गोपाल ने 57,01,000 रुपये नकद, चेक और आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया. एकरारनामा के अनुसार छह महीने के भीतर रजिस्ट्री की जानी थी, लेकिन वादे के बावजूद विक्रेताओं ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं करायी. पंकज के कई बार अनुरोध के बावजूद मार्च 2025 तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. अधिवक्ता के माध्यम से भेजे गये नोटिस पर भी कोई उत्तर नहीं मिला. बाद में खुलासा हुआ कि अमरेश सिंह और उनके परिवार ने इसी जमीन को पहले ही 25 अगस्त 2021 को प्रेमनाथ बवाड़े नामक व्यक्ति के साथ एकरारनामा कर 28 लाख रुपये की राशि वसूल ली थी. इस मामले में पहले ही देवघर थाना में कांड संख्या-596/2023 दर्ज है. पंकज का दावा है कि अमरेश समेत सभी आरोपी कई अन्य लोगों को भी इसी तरह धोखा दे चुके हैं. पंकज ने देवघर थाना में लिखित शिकायत देकर अमरेश सिंह, इला सिंह, रानू सिंह और राशि सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. ॰पंकज और गोपाल के आरोप धोखाधड़ी के हुए शिकार ॰57 लाख की जमीन सौदे में की ठगी ॰फर्जी एकरारनामा बनाकर जमीन के नाम पर ठगी का खुलासा

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version