Deoghar news : चिकित्सकों व स्वास्थकर्मियों को नशा नहीं करने की दिलायी गयी शपथ, जागरुकता रैली निकाली

संवाददाता, देवघर. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया. इसे लेकर शनिवार की सुबह पुराना सदर अस्पताल से जागरुकता रैली निकाली गयी. रैली में

By RAJIV RANJAN | May 31, 2025 9:30 PM
an image

संवाददाता, देवघर. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया. इसे लेकर शनिवार की सुबह पुराना सदर अस्पताल से जागरुकता रैली निकाली गयी. रैली में शामिल कर्मी पुराना सदर अस्पताल से निकल कर टावर चौक के रास्ते स्टेशन रोड़ होते हुए वापस सदर अस्पताल पहुंचे और जहां रैली का समापन हुआ. इस दौरान लोगों को नशा नहीं करने को लेकर जागरूक किया. वहीं सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया. सिविल सर्जन ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी को तंबाकू से होने वाली हानिकारक बीमारियों से अवगत करना है.वहीं युवाओं को तंबाकू से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से किये जा रहे कार्यो की जानकारी देना है. नोडल पदाधिकारी एनटीसीपी डॉ मनोज गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष कई थीम पर आधारित जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान सदर अस्पताल सभागार में सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को तंबाकू का उपयोग नहीं करने की शपथ सीएस ने दिलायी, साथ ही हस्ताक्षर अभियान चलाया और सेल्फी कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया. वहीं सीएस, नोडल पदाधिकारी एनटीसीपी, जिला भीवीडी पदाधिकारी डॉ अभय कुमार यादव, जिला महामारी विशेष डॉ मनीष शेखर ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर दंत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार, अभिमन्यु कुमार, राजेश कुमार वर्मा, रवि सिन्हा, मनीष सिंह, राजीव कुमार, रवि चंद्र मुर्मू , अभिषेक कुमार समेत अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version