Deoghar news : डीलरों को दिया गया डिजिटल तराजू, मेंटनेंस में कर रहे आनाकानी

संवाददाता, देवघर . लाभुकों को सही माप में अनाज देने को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से सभी डीलरों को डिजिटल तराजू उपलब्ध कराया गया है. यह तराजू ई-पॉश

By Sanjeev Mishra | May 19, 2025 8:52 PM
an image

संवाददाता, देवघर . लाभुकों को सही माप में अनाज देने को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से सभी डीलरों को डिजिटल तराजू उपलब्ध कराया गया है. यह तराजू ई-पॉश मशीन से जुड़ा होता है, जिससे डीलर चाह कर भी अनाज की हेराफेरी नहीं कर सकते. विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश है कि अनाज का वितरण इसी सिस्टम से किया जाये. विभाग ने यह भी तय किया है कि तराजू और ई-पॉश मशीन की मेंटनेंस की जिम्मेदारी पूरी तरह डीलरों की होगी. खराबी की स्थिति में डीलरों को अपने खर्चे पर इसे ठीक कराना होगा. इसके लिए हर जिले में विजन टेक कंपनी के कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.लेकिन, मेंटनेंस में डीलरों की ओर से लगातार आनाकानी की जा रही है. शिकायत है कि कई डीलर मशीन खराब होने पर तो एजेंसी से मरम्मत करवा लेते हैं, लेकिन भुगतान नहीं करते. इसी कड़ी में एक स्थानीय एजेंसी कर्मी ने डीएसओ को लिखित शिकायत दी है. आरोप है कि एक डीलर ने डिजिटल तराजू मरम्मत के बाद 1700 रुपये नहीं दिये. डीएसओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसओ को अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version