मधुपुर . शहर के पथलचपटी स्थित एक निजी होटल सभागार में स्वयंसेवी संस्था प्रेरणा भारती के तत्वावधान में गुरुवार को किशोरी मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन इंस्पेक्टर इंचार्ज डा. राकेश कुमार रवि, मधुपुर महिला थाना प्रभारी ललिता कुजूर, अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डॉ. आशीष सिन्हा, बंगाली समिति के अध्यक्ष विद्रोह मित्रा व डा. उत्तम पीयूष ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत किशोरियों ने नृत्य प्रस्तुत कर किया. मौके पर संस्था की सचिव कल्याणी मीणा ने कहा कि किशोरी मिलन समारोह का मुख्य उद्देश्य मधुपुर व मारगोमुंडा प्रखंड की किशोरियों को जागरुक करना है. कहा कि किशोरियों को गीत, कविता, भाषण व नृत्य आदि का जानकारी दी गयी. इसके अलावा किशोरी टीचर्स और किशोरियों ने गांव में बाबाओं की ओर से दिखाये जाने वाले जादू टोना का सच बताया. वहीं मुंह में आग लेना, सर्फ के झाग में हथेली पर आग जलाना, पानी से कागज में आग लगाना जैसे कई विज्ञान के चमत्कार दिखाये. इसके साथ ही संस्था परिसर में चलाये जा रहे सिलाई सेंटर में तैयार सामग्री की किशोरियों ने प्रदर्शनी भी लगायी, जिसकी अतिथियों ने भरपूर सराहना की. कार्यक्रम में अन्य आकर्षण ताइक्वांडो की नेशनल सब जूनियर गोल्ड मेडलिस्ट जिज्ञासा कुमारी व स्टेट सिलर मेडलिस्ट अन्नू कुमारी का संक्षिप्त प्रदर्शन भी रहा. जिन्हें अतिथियों ने सम्मानित किया. इस अवसर पर किशोरी सेंटरों में आयोजित गीत, निबंध, चित्रांकन भाषण, डांस व खेलकूद प्रतियोगिताओं की विजेता किशोरियों के बीच पुरस्कार वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन अरुण कुमार निर्झर व संचालन कार्यक्रम समन्वयक नेहा कुमारी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जास्मीन, शिम्पी, पूजा, मलोती, संतोषी, सिमोती, आफताब आलम, विष्णु टुडू, दीपू मिश्रा, अनुपमा, माया आदि का योगदान सराहनीय रहा.
संबंधित खबर
और खबरें