Deoghar news : इलाज के दौरार गंभीर रूप से जख्मी युवक की मौत, हादसों में तीन घायल

वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर जिले में रविवार देर शाम से लेकर रात तक अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन

By ASHISH KUNDAN | July 7, 2025 7:12 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर जिले में रविवार देर शाम से लेकर रात तक अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये. मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. घायल व्यक्तियों को इलाज के लिये देवघर सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गयी. बताया गया कि रविवार की देर शाम 108 एंबुलेंस से करीब 45 वर्षीय अज्ञात घायल व्यक्ति को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल लाया गया था. चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी. अगले दिन सुबह अस्पताल प्रशासन ने इसकी जानकारी बैद्यनाथधाम ओपी को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस में 72 घंटे तक सुरक्षित रखा गया है, ताकि कोई परिजन पहुंचकर पहचान कर सके. पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान होने के बाद ही उसकी मौत के सही कारण का पता चल पायेगा. वहीं, अन्य तीन घटनाओं में मोहनपुर निवासी गोविंद सिंह, सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कोलडीहा गांव के दानवीर मांझी और मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनियां गांव निवासी संजय मरांडी घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिये लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन सभी को छुट्टी दे दी गयी. डॉक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. ॰अज्ञात मृतक का शव 72 घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित ॰घायलों में मोहनपुर, सरैयाहाट और जमुनियां के लोग शामिल ॰मृतक की पहचान करने और मौत के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version