Deoghar news : झारखंड के पर्यटन के साथ अध्यात्म से भी रूबरू करायेगा शिवलोक परिसर :डीसी

संवाददाता, देवघर. . शनिवार की शाम को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने इसका शुभारंभ किया. डीसी ने प्रदर्शनी में बनी कलाकृतियां, बाबा मंदिर का दिव्य प्रारूप, झारखंड के सांस्कृतिक रंग

By VIJAY KUMAR | July 12, 2025 10:50 PM
an image

संवाददाता, देवघर. . शनिवार की शाम को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने इसका शुभारंभ किया. डीसी ने प्रदर्शनी में बनी कलाकृतियां, बाबा मंदिर का दिव्य प्रारूप, झारखंड के सांस्कृतिक रंग रूप के अलावा महादेव के विभिन्न रूपों के दर्शन के लिए बनाये गये प्रतिकृतियों व मूर्तियों के जीवंत रूप को देखकर कलाकारों के कार्यों की सराहना की. डीसी ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा निर्देश में जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. ताकि शिवलोक परिसर में श्रद्धालुओं को एक नयी अनुभूति के साथ किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े. यहां श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों के लिए बाबाधाम के इतिहास से संबंधित प्रदर्शनी के साथ-साथ संध्या बेला भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. ताकि स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को एक अच्छी और सुखद अनुभूति प्राप्त हो. शिवलोक परिसर में प्रकृति से प्रेम भाव को दर्शाते हुए झारखंड से प्रकृति पर्व की महत्ता को बताने का प्रयास किया गया है, साथ ही शिवलोक के मध्य में बैद्यनाथ मंदिर का दिव्य प्रारूप बनाया गया है. झारखंड में मनाये जाने वाले कर्मा, सरहुल, बंधना, बट सावित्री पूजा जैसे पर्व-त्योहार के स्टॉल भी लगाये गये हैं. कार्यक्रम में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, डीडीसी पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, एडीपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे. ॰शिवलोक परिसर में भव्य त्रिलोक दर्शन जीवंत प्रदर्शनी का डीसी ने शुभारंभ किया *सुविधा, सुरक्षा, भक्तिमय माहौल के साथ अच्छी अनुभूति श्रद्धालुओं को मिले *मेले की सफलता हम सभी की जवाबदेही व जिम्मेदारी

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version