संवाददाता, देवघर. सोमवार को खाद्य सुरक्षा उड़नदस्ते की दोनों टीमों ने अलग अलग जगहों पर छापेमारी सह जांच अभियान चलाया. इस दौरान टीम वन ने बैद्यनाथपुर, बिलासी, झौसागढ़ी क्षेत्रों में 27 खाद्य प्रतिष्ठानों में बेचे जा रहे 54 खाद्य पदार्थों की ऑन द स्पाट जांच की. इस दौरान गोविंद मिष्ठान भंडार के रसगुल्ले में स्टार्च की मात्रा अधिक होने के कारण नष्ट करवाया गया. संतोष मिष्ठान भंडार व बाबा मिष्ठान भंडार में जलेबी में रंग की मात्रा के लिए सैंपल लिया गया. बाल मुकुंद मिष्ठान में अखाद्य रंग मिठाई पाये गये, जिसे नष्ट कराया गया. इस दौरान चार किलो हल्दी, सात किलो रसगुल्ला, पांच किलो खोया और पांच पैकेट अखाद्य रंग नष्ट कराया गया. वहीं टीम-टू ने बैद्यनाथपुर चौक से चौपामोड़ तक तक करीब 51 खाद्य प्रतिष्ठानों से फलाहारी जलेबी और मिठाई की जांच की, जिसमें सात खाद्य पदार्थ यथा जलेबी, मिल्क केक, पेड़ा और 20 किलो जलेबी में अखाद्य रंग पाने पर नष्ट करवाया गया, साथ ही तीन किलो स्टार्च युक्त मिल्क केक और भारी मात्रा में पेड़ा भी नष्ट कराया गया. मौके पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, धनेश्वर हेम्ब्रम,मो मोईन अख्तर, राजेश कुमार शर्मा, रोहित कुमार, आशीष रंजन, चंदन कुमार खरवार, प्रिंस कुमार चौधरी समेत अन्य थे.
संबंधित खबर
और खबरें