Deoghar news : जसीडीह स्टेशन फुट ओवरब्रिज पर मिला था कांवरिया का शव, मोबाइल से हुई पहचान

वरीय संवाददाता, देवघर. श्रावणी मेला के दौरान जसीडीह स्टेशन परिसर के फुट ओवरब्रिज पर रविवार की रात एक अज्ञात कांवरिया का शव मिला था, जिसकी पहचान सोमवार दोपहर बाद

By ASHISH KUNDAN | July 14, 2025 8:20 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर. श्रावणी मेला के दौरान जसीडीह स्टेशन परिसर के फुट ओवरब्रिज पर रविवार की रात एक अज्ञात कांवरिया का शव मिला था, जिसकी पहचान सोमवार दोपहर बाद देवघर सदर अस्पताल में उसके परिजनों व कांवर यात्रा में साथ आये जत्थे के सदस्यों ने की. मृतक की पहचान कोडरमा जिले के जयनगर तिलैया डैम ओपी क्षेत्र अंतर्गत बड़की धमाराय गांव निवासी प्रकाश प्रसाद (30 वर्ष) के रूप में की गयी. पुलिस को मृतक के पॉकेट से एक मोबाइल मिला था, जो स्विच ऑफ स्थिति में था. जब मोबाइल को चार्ज कर ऑन किया गया, तो सोमवार सुबह उसमें एक कॉल आया. इसी कॉल के माध्यम से देवघर पुलिस ने संपर्क कर परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे मृतक के परिजन और कांवर यात्रा में साथ आये अन्य सदस्य सदर अस्पताल पहुंचे, जहां शव की शिनाख्त की गयी. मृतक के भाई अशोक प्रसाद वर्मा ने बताया कि 11 जुलाई को गांव से 10 सवारी वाहनों में करीब 100 कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज के लिये रवाना हुआ था, जिसमें कई महिलाएं भी शामिल थीं. 12 जुलाई की अहले सुबह करीब 3:00 बजे जल भरकर सभी लोग बाबा धाम के लिये पैदल निकले. बताया कि 13 जुलाई दोपहर करीब 1:00 बजे तक प्रकाश उनके साथ ही चल रहा था, लेकिन इनारावरण के पास वह बिछड़ गया. परिजन यह समझ नहीं पा रहे हैं कि जत्थे के पास वाहन होते हुए भी प्रकाश जसीडीह स्टेशन कैसे पहुंच गया. मृतक को एक छोटा बेटा और एक बेटी है. वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. इधर, बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक के भाई के साथ किशोर कुमार सहित विमल यादव व गोविंद प्रसाद भी सदर अस्पताल पहुंचे. प्रकाश का शव रिसिव करने के बाद वे सभी अपने गांव के लिये निकल गये.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version