Deoghar news : कांवरिया की सुविधाओं को लेकर रेल अधिकारियों ने किया स्टेशन का निरीक्षण

मधुपुर . पूर्व रेलवे कोलकाता के प्रिंसिपल कामर्शियल मैनेजर उदय शंकर झा ने गुरुवार को मधुपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन के वाणिज्य विभाग के बुकिंग टिकट काउंटर, पार्सल

By BALRAM | July 24, 2025 9:05 PM
an image

मधुपुर . पूर्व रेलवे कोलकाता के प्रिंसिपल कामर्शियल मैनेजर उदय शंकर झा ने गुरुवार को मधुपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन के वाणिज्य विभाग के बुकिंग टिकट काउंटर, पार्सल कार्यालय संबंधित दस्तावेजों का अवलोकन किया. स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को लेकर सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन के प्लेटफार्म फुट ओवर ब्रिज समेत विभिन्न सुविधाओं को लेकर निरीक्षण करते हुए संबंधित विभाग के अलग-अलग अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने रेलवे का विशेष राजस्व बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने श्रावणी मेला के दौरान सफर करने वाले कांवरियों की सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं होने की बात कही. उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने का निर्देश दिया. बंद पडे लिफ्ट अविलंब ठीक कर चालू करने का भी निर्देश दिया, साथ ही एस्केलेटर को भी चलाने के लिए कहा. रेल अधिकारी के आगमन की सूचना पर मधुपुर स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान भी चलाया गया. मौके पर आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक एम मार्शल ए सिलवा, एसीएम रवि शंकर प्रसाद, वाणिज्य निरीक्षक दिवाकर गुप्ता आदि के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version