Deoghar news :कल्याणपुर में शुरू हुआ ग्यारह दिवसीय सहस्त्रचंडी महायज्ञ, कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

संवाददाता, देवघर. सत्संग नगर के निकट कल्याणपुर में मंगलवार को ग्यारह दिवसीय विश्व कल्याणार्थ सहस्त्रचंडी महायज्ञ की शुरुआत भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ हुई. इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन

By Sanjeev Mishra | April 29, 2025 8:59 PM
an image

संवाददाता, देवघर. सत्संग नगर के निकट कल्याणपुर में मंगलवार को ग्यारह दिवसीय विश्व कल्याणार्थ सहस्त्रचंडी महायज्ञ की शुरुआत भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ हुई. इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन बबलू बाबा की अगुवाई में किया जा रहा है, जिसमें देशभर के विभिन्न तीर्थ स्थलों से आये 11 पुरोहित शामिल हैं. यज्ञ का विधिवत शुभारंभ बुधवार से होगा, जो प्रतिदिन सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. कलश यात्रा में 360 महिलाएं और कन्याओं ने सिर पर कलश लेकर भ्रमण किया. शोभा यात्रा में दो डीजे, घोड़े, बैंड-बाजा और भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. यात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर शिवगंगा पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा. इसके बाद शोभा यात्रा मानसरोवर, बड़ा बाजार, टावर चौक, वीआईपी चौक और सत्संग नगर होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई. वहीं रात्रि कार्यक्रम में प्रतिदिन जागरण का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय और बाहर से आये कलाकारों द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुत दी जायेगी. यज्ञ मंडप समेत पूरे कल्याणपुर और आसपास के इलाके को आकर्षक ढंग से सजाया गया है, जिससे पूरा क्षेत्र धार्मिक माहौल में सराबोर हो गया है. इस आयोजन को सफल बनाने में यज्ञ समिति के सचिव रवि वर्मा, कोषाध्यक्ष बिट्टू वर्मा सहित स्थानीय समाजसेवी व ग्रामीण पूरी तरह से समर्पित हैं. भक्तों में इस महायज्ञ को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है. आयोजकों ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version