Deoghar news : क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला, आरके वरियर ने आरिफ इलेवन को हराया

मधुपुर . प्रखंड क्षेत्र के बड़ा नारायणपुर स्थित खैरटांड खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आरके वरियर व आरिफ इलेवन के बीच खेला

By BALRAM | July 4, 2025 9:37 PM
an image

मधुपुर . प्रखंड क्षेत्र के बड़ा नारायणपुर स्थित खैरटांड खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आरके वरियर व आरिफ इलेवन के बीच खेला गया. टॉस जीत कर आरिफ इलेवन ने बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया. निर्धारित आठ ओवरों में आरिफ इलेवन ने अपनी विपक्षी टीम आरके वरियर को 53 रनों का लक्ष्य दिया. जवाबी पारी खेलने उतरे आरके वरियर ने निर्धारित लक्ष्य को चार ओवर में ही तीन विकेट खोकर पूरा कर अपनी जीत दर्ज करायी. विजेता व उप विजेता टीम को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सिरीज़ का पुरस्कार सोनू व मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बादल को दिया गया. मौके पर पूर्व पार्षद शबाना परवीन, मो. श्याम, नसरुल शेख, मो. शमीम, मो. इज़हार, मो. सद्दाम, मो. मक़बूल, मो. इरशाद, मो. शमशेर अंसारी, मौलाना मसूद फ़ैज़ी, मौलाना रशीद फ़ैज़ी, मो. अताउल्लाह, मो. आमिर सोहैल, हबीबुल्लाह अंसारी, अख़्तर फ़ैज़ी, मो. आलमगीर अंसारी, मो. मंज़ूर, मो. रज़्ज़ाक़ शेख़, मो. शफाउल्लाह, मो. हुसैन आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version