संवाददाता, देवघर . सोमवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम जैन अपने दल के साथ श्रावणी मास के अवसर पर देवघर पहुंचे. उन्होंने मंच कार्यालय में देवघर शाखा के सदस्यों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन किया. उन्होंने शाखा की ओर से चलायी जा रही सेवाओं जैसे नि:शुल्क होम्योपैथिक इलाज, एक्यूप्रेशर, ऑक्सीजन सेवा, प्याऊ और श्रावणी सेवा शिविर की उन्होंने सराहना की. वहीं कांवरियों की सेवा को लेकर संचालित श्रावणी सेवा शिविर का भ्रमण किया, जहां उन्होंने कांवरियों के बीच फल, जूस, नींबू पानी एवं ड्राइ फ्रूट्स का वितरण किया. उन्होंने कहा कि कांवरियों की सेवा करना स्वयं बाबा भोलेनाथ की सेवा है. मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास खंडेलिया, संयोजक आलोक अग्रवाल, साकेत छावछरिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष रिया अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, सोनू चौधरी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. सभी को शाखा द्वारा अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. देवघर शाखा अध्यक्ष रोहित सुल्तानियां ने प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया के मार्गदर्शन और सहयोग की सराहना की.इस अवसर पर मंच की झारखंड इकाई के 25वें स्थापना दिवस पर केक काटा गया और गौशाला में 500 पौधे लगाने का संकल्प लेते हुए पौधरोपण किया गया. अंगदान जागरुकता हेतु क्यूआर कोड युक्त सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन कर लोगों से आगे आने की अपील की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें