Deoghar news : महिला समूहों ने निकाली जागरुकता रैली, नशामुक्ति की दिलायी शपथ

संवाददाता, देवघर . विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र में महिला स्वावलंबी संगठन की सदस्यों की ओर से जागरुकता रैली निकाली गयी. छत्तीसी,

By Sanjeev Mishra | June 24, 2025 6:49 PM
an image

संवाददाता, देवघर . विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र में महिला स्वावलंबी संगठन की सदस्यों की ओर से जागरुकता रैली निकाली गयी. छत्तीसी, बत्तीसी, तेतिसी, रामपुर और महेशमारा सहित कई मोहल्लों में भ्रमण कर महिलाओं ने लोगों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया और उन्हें नशामुक्ति की शपथ दिलायी. नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा के निर्देश पर चल रहे इस अभियान के तहत विभिन्न वार्डों में एएलएफ (एरिया लेवल फेडरेशन) की महिलाएं सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. मंगलवार को निकाली गयी रैली में महिलाओं ने तंबाकू, गुटखा, शराब और अन्य मादक पदार्थों से दूर रहने का संदेश दिया. रैली के दौरान सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह, नगर मिशन प्रबंधक कौशल किशोर आदि मौजूद रहे. सामुदायिक संगठनकर्ता कुमारी अलका सोनी, सामुदायिक संसाधन सेवी रीता देवी, सुषमा देवी, प्रतिमा, खुशबू, अनिता, कंचन, मिट्ठू पाल, श्रुति कुमारी, ममता कुमारी, सुनीता देवी और सोनी कुमारी सहित मां वैष्णवी और सर्व भूमिका महिला समूह की महिलाएं भी शामिल रहीं. वार्ड संख्या 24 और 25 की एएलएफ सदस्यों की ओर से निकाली गयी इस रैली को लेकर कई मोहल्लों की माहिलाओं ने सराहना की.वहीं कई मुहल्ले में समाजसेवियों ने सकारात्मक पहल दिखायी. ॰तंबाकू छोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version