वरीय संवाददाता, देवघर . रिखिया थाना क्षेत्र में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोचा है. यह कार्रवाई थाना की पीसीआर टीम ने बुधवार को बैद्यनाथपुर चौक के पास की, जहां पीड़ित युवक की शिकायत पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़ा गया युवक बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले का रहने वाला बताया जाता है. फिलहाल पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है. पीड़ित राहुल कुमार, जो स्वयं समस्तीपुर का रहने वाला है.
संबंधित खबर
और खबरें