संवाददाता, देवघर . श्रावणी मेले को लेकर नगर निगम एक्टिव मोड में है. मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक हुई. नगर आयुक्त ने निर्देश दिया गया है कि श्रद्धालुओं को हर हाल में स्वच्छ, सुगम और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है. बैठक में मुख्य फोकस नालों की सफाई, अतिक्रमण हटाने और रूट लाइन की साफ-सफाई पर रहा. नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि श्रावणी मेला और मानसून एक साथ आते हैं, ऐसे में किसी भी हाल में कांवरिया पथ या मंदिर क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि नालों की समुचित सफाई सुनिश्चित की जाये ताकि पानी की निकासी बाधित न हो.
वार्ड जमादारों को सौंपा गया सफाई का लक्ष्य
बैठक में सभी वार्ड जमादारों को बुलाकर उनके क्षेत्र की स्थिति की समीक्षा की गयी. नगर आयुक्त ने जमादारों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के नालों की सफाई प्राथमिकता के आधार पर करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो. सभी को हर हाल में 15 दिनों के अंदर अपने-अपने वार्ड के नालों की सफाई का निर्देश दिया गया.
नगर आयुक्त ने समस्याओं के समाधान को लेकर रोड मैप बनाने को कहा
समीक्षा के दौरान कुछ जमादारों ने नालों की स्थिति को लेकर इंजीनियरिंग समस्याएं जैसे टूटे हुए नाले, अवरुद्ध पाइपलाइन या अतिक्रमण की जानकारी दी. इस पर नगर अभियंता दल के सहायक अभियंता पारस कुमार को मौके पर बुलाकर आवश्यक मरम्मत व निर्माण कार्यों के निर्देश दिये गये, साथ ही प्रत्येक कार्य के लिए समय-सीमा भी तय की गयी.
अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर निर्देश
नगर प्रबंधक प्रकाश को श्रावणी मेला के लिए सफाई नोडल अधिकारी व अतिक्रमण हटाओ अभियान के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया. उन्हें निर्देशित किया कि नालों के ऊपर किया गये अतिक्रमण, मंदिर क्षेत्र, कांवर रूट लाइन और जसीडीह स्टेशन क्षेत्र की सफाई व अतिक्रमण हटाने का कार्य तुरंत प्रारंभ किया जाये. विशेष रूप से यह भी कहा गया कि शहर में सड़कों पर पड़ी भवन निर्माण सामग्री को तत्काल हटाया जाये और संबंधित दुकानदारों के सहयोग न करने पर जुर्माना लगाया जाये. यह अभियान नियमित रूप से संचालित रखने के लिए कहा गया. नगर प्रबंधक को यह भी निर्देश दिया गया कि बैठक में दिये गये सभी निर्देशों का संकलन कर रोडमैप तैयार कर बुधवार तक नगर आयुक्त को सौंपा जाये. इस कार्य योजना में कार्यों की प्राथमिकता, जिम्मेदार अधिकारी और समय-सीमा स्पष्ट रूप से अंकित होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है