वरीय संवाददाता, देवघर . शहर के बंधा इलाके में साइबर ठगी के एक नये तरह का मामला सामने आया है. यहां एक दुकानदार को नयी बाइक खरीदना भारी पड़ गया. बाइक की खरीदारी के कुछ ही दिनों बाद उसे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करनेवाले ने खुद को एक नामी कंपनी का प्रतिनिधि बताया और कहा कि नये वाहन की खरीद पर कंपनी की ओर से फ्री लैपटॉप का ऑफर है. लुभावने ऑफर में फंसाकर आरोपी ने नियम व शर्तों की बात करते हुए पीड़ित दुकानदार से यूपीआइ नंबर पर 1000 रुपये मंगवा लिये. इसके तुरंत बाद पीड़ित के खाते से 15,000 रुपये की निकासी हो गयी. ठगी का अहसास होते ही दुकानदार ने साइबर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करायी और ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि उसके बगल के दुकानदार को भी इसी तरह का कॉल आया था, जिसमें उसे सुधा दूध एजेंसी से बोलने का झांसा देकर फ्री लैपटॉप देने की बात कही थी. हालांकि, उस दुकानदार ने सतर्कता बरतते हुए कोई भुगतान नहीं किया. उसने भी अपनी ओर से शिकायत दर्ज करायी है. साइबर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है और मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान का प्रयास जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें