Deoghar news : ऑटो पलटने से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हो गयी मौत

वरीय संवाददाता, देवघर . जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्दमारा गांव के समीप ऑटो पलटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना मंगलवार देर रात्रि की है. वहीं

By AJAY KUMAR YADAV | June 25, 2025 9:16 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर . जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्दमारा गांव के समीप ऑटो पलटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना मंगलवार देर रात्रि की है. वहीं घायल व्यक्ति को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे देखरेख के लिए इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया, जहां सुबह करीब तीन बजे इलाज के क्रम में घायल व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक का नाम कैलाश पुजहर है, वह दर्दमारा गांव का रहने वाला था. अस्पताल प्रबंधन ने घटना से ओपी प्रभारी को अवगत कराया. इधर, बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस सदर अस्पताल पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बुधवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के संदर्भ में दर्दमारा गांव निवासी मृत्तक के पुत्र चिंटू पुजहर ने बताया कि उनके पिता देवघर गये थे. वहां से देर शाम को घर लौट रहे थे. इसी क्रम में ऑटो पलट गया. घटना में चालक बच गया, मगर उस पर बैठे उनके पिता(कैलाश पजहर) गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है. *घटना मंगलवार देर रात की, दर्दमारा जाने के दौरान घटी घटना *घटना के बाद इलाज के लिए घायल को पहुंचाया गया था सदर अस्पताल *इलाज के क्रम में अहले सुबह करीब तीन बजे घायल की हो गयी मौत *मौत की सूचना पर ओपी प्रभारी ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version