Deoghar news : प्रशासन रहेगा मुस्तैद, हुड़दंग मचाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : एसडीपीओ

करौं . स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ हरि उरांव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बीडीओ ने कहा कि शांति व

By BALRAM | July 4, 2025 9:00 PM
an image

करौं . स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ हरि उरांव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बीडीओ ने कहा कि शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी लोग पर्व को मनायें. उन्होंने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है. एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा. उन्होंने हुड़दंग मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की बात कही. वहीं शांति समिति सदस्यों से कहा कि अगर कोई सोशल मीडिया के जरिये अफवाह फैलता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. उन्होंने समाज के सभी लोगों से मुहर्रम शांतिपूर्वक मनाने व प्रशासन को अपना सहयोग देने की अपील की. मौके पर मौजूद थाना प्रभारी दीपक कुमार भारती ने कहा कि संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. इस दौरान शांति समिति सदस्यों ने पुलिस अधिकारियों को कई सुझाव दिये. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर दिवेश कुमार भगत, जिला परिषद सदस्य ललन सिंह समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version