Deoghar news : पत्तल व्यवसायी से 20 हजार की ठगी, थाना में दी शिकायत

देवघर. नगर थाना क्षेत्र के राय एंड कंपनी मोड़ के समीप पत्तल व खाद्य सामग्री बेचने वाले एक व्यवसायी को झांसे में लेकर उसके खाते से 20 हजार रुपये की

By AJAY KUMAR YADAV | June 4, 2025 10:21 PM
an image

देवघर. नगर थाना क्षेत्र के राय एंड कंपनी मोड़ के समीप पत्तल व खाद्य सामग्री बेचने वाले एक व्यवसायी को झांसे में लेकर उसके खाते से 20 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी व्यवसायी डीके सिंह को उनके मोबाइल पर आये ट्रांजेक्शन मैसेज से हुआ. उन्होंने अपने नजदीकी लोगों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी. फिर लोगों की सलाह पर एक सहयोगी के साथ बुधवार को साइबर थाना पहुंचे व घटना की विस्तृत जानकारी दी. घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि बुधवार को सुबह एक अनजान नंबर से कॉल आया और उसने व्यवसायी का नाम लेकर घरेलू कार्यक्रम के सिलसिले में खाद्य सामग्री व पत्तल, गिलास व कटोरा आदि खरीदारी की इच्छा जताते हुए रेट पूछा. रेट पूछने के बाद उसने व्यवसायी को पैसा देने की बात कही. व्यवसायी उत्साहित हुआ तो फोन करने वाले व्यक्ति ने व्यवसायी से उनका यूपीआइ एड्रेस मांगा ओर तत्काल कुछ रुपये भेज कर एड्रेस कंफर्म करा लिया. फिर थोड़ी देर बाद व्यवसायी के खाते से 20 हजार रुपये की अवैध निकासी होने का मैसेज आया. व्यवसायी के बैंक में जांच करने पर खाते से उक्त राशि की निकासी की पुष्टि हुई. उन्होंने फौरन बात करने वाले नंबर पर कई दफा कॉल किया, मगर वो नंबर स्वीच ऑफ बताने लगा. निराश होकर व्यवसायी ने साइबर थाना पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत देकर जांच की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version