Deoghar news : रामनवमी को लेकर अखाड़ों में तैयारी शुरू, निकाला जायेगा भव्य जुलूस

संवाददाता, देवघर . रविवार को रामनवमी मनाया जायेगा. इसके लिए शहर के अखाड़ों में तैयारी शुरू कर दी गयी है. सभी अखाड़ों और हनुमान व मंदिरों में रंग रोगन व

By NIRANJAN KUMAR | April 2, 2025 12:28 AM
an image

संवाददाता, देवघर . रविवार को रामनवमी मनाया जायेगा. इसके लिए शहर के अखाड़ों में तैयारी शुरू कर दी गयी है. सभी अखाड़ों और हनुमान व मंदिरों में रंग रोगन व सफाई व सजावट का काम प्रारंभ हो गया है. एमआरटी चौक के निकट स्थित श्रीश्री108 महावीर अखाड़ा में जुलूस व हनुमान जी की विशेष पूजा को लेकर समिति की तैयारी चल रही है. समिति के अध्यक्ष रवि केसरी की अध्यक्षता में हनुमान जी की पूजा की जायेगी. इस अखाड़ा के उस्ताद शंभू नाथ मंडल ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी पूजा व जुलूस को भव्य तरीके से निकाला जायेगा. श्रीमंडल ने बताया कि इस अखाड़े की स्थापना 1927 में बाबालाल स्वामी ने की थी. तब से यहां रामनमवी पर पूजा होती है और इसके बाद भव्य जूलूस निकालने की परंपरा है. कमेटी के अलावा दर्जनों की संख्या में मुहल्ले व आसपास के युवा यहां हर दिन हनुमान जी की सेवा और व्यायामशाला में कसरत के लिए आते हैं. राम नवमी को लेकर अखाड़े को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. दोपहर 12 बजे से दो बजे तक हनुमान जी की विशेष पूजा का आयोजन किया जायेगा. पूजा का आयोजन समिति के गणेश पंडित करेंगे. वहीं यजमान के तौर पर मनोहर केसरी, कमेटी के अध्यक्ष रवि केसरी, महामंत्री गजेंद्र केसरी, कोषाध्यक्ष रामेश्वर केसरी, सदस्य प्रदीप नाग, संजय सिंह,उस्तसत शंभू नाथ केसरी रहेंगे. शाम पौने छह बजे के करीब हनुमान जी और राम दरबार की भव्य आरती होगी. उसके बाद शाम छह बजे हनुमान जी की भव्य प्रतिमा के साथ जुलूस निकाली जायेगी, जिसमें हनुमान भक्त करतब दिखायेंगे. जुलूस मुख्य बाजार का भ्रमण करते हुए टावर चौक पहुंचेगी. उसके बाद ये पुन: अखाड़ा परिसर पहुंच कर जुलूस संपन्न होगा. इस दौरान भजन कीर्तन आदि का भी आयोजन होगा.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version