Deoghar news : सड़क किनारे अतिक्रमण रोकने को लगाये जा रहे पाइप, काम में बरती जा रही लापरवाही

संवाददाता, देवघर. नगर निगम व जिला प्रशासन की ओर से लगातार अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत कई बार जुर्माना भी लगाया गया, लेकिन कोई

By Sanjeev Mishra | May 21, 2025 6:29 PM
an image

संवाददाता, देवघर. नगर निगम व जिला प्रशासन की ओर से लगातार अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत कई बार जुर्माना भी लगाया गया, लेकिन कोई खास सुधार नहीं होने पर अब प्रशासन ने सड़क किनारे जीआइ पाइप लगवाना शुरू किया है. इस योजना की शुरुआत बाबा मंदिर क्षेत्र के फुट ओवरब्रिज गली वाले इलाके से की गयी है. यहां दुकानों के सामने पाइप को लगवाया जा रहा है, जिससे अतिक्रमण रोकने में मदद मिलेगी. लेकिन जैसे ही काम सरदार पंडा लेन (मंदिर वीआईपी गेट वाली गली) में शुरू हुआ, वहां संवेदक की लापरवाही सामने आने लगी. इस इलाके के लोगों का आरोप है कि पाइप को मजबूती से जमीन में गाड़ने और सीमेंट से ढलाई करने के बजाय, उसे सिर्फ स्क्रू के सहारे जमीन के ऊपर लगाया जा रहा है. इससे पाइप अभी से ही हिलने लगा है और संभावना जतायी जा रही है कि रात में इसे चोर भी उखाड़ कर ले जा सकते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि संवेदक खर्च बचाने के चक्कर में पाइप लगाने की जगह खानापूर्ति में लगा हुआ है. ऐसे में इस गली में दोबारा अतिक्रमण होने से इनकार नहीं किया जा सकता. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां भी पाइप को मजबूती से लगाया जाये. ताकि ठोस काम हो सके.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version