वरीय संवाददाता, देवघर . सोशल मीडिया पर हुई पहचान प्यार में बदली, लेकिन अंजाम दर्दनाक निकला. गुमला जिले की एक युवती ने कुंडा थाना क्षेत्र के गौरीपुर निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर चार वर्षों तक यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता शुक्रवार को अपने परिजनों के साथ कुंडा थाना पहुंची और न्याय की गुहार लगायी. युवती के अनुसार, सोशल साइट के माध्यम से उसकी पहचान आरोपित युवक से हुई थी. बातचीत का सिलसिला बढ़ा और दोनों में प्रेम संबंध प्रगाढ़ हो गये. पहली मुलाकात गुमला में हुई, जहां युवक ने शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद युवती देवघर भी आयी, जहां फिर से दोनों मिले और संबंध बने. करीब चार वर्षों तक यह सिलसिला चलता रहा. युवती जब भी शादी की बात करती, युवक उसे टालता रहा. आखिरकार, युवक ने उसका कॉल उठाना बंद कर दिया और बाद में नंबर भी ब्लॉक कर दिया. कई बार प्रयास के बाद भी जब कोई संपर्क नहीं हो सका, तो युवती परिजनों के साथ शिकायत देने कुंडा थाना पहुंची. फिलहाल, कुंडा थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. ॰सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद हुआ प्रेम प्रसंग ॰युवती की शादी की मांग पर युवक ने तोड़ा संपर्क ॰शिकायत देने पीड़िता पहुंची कुंडा थाना, जांच जारी
संबंधित खबर
और खबरें